राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती वर्ष पर बीस अगस्त से होगा सद्भावना सप्ताह का आयोजन
तिजारा (अलवर,राजस्थान/ महावीर प्रसाद) राजस्थान सरकार के कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में बीस से छब्बीस अगस्त तक सद्भावना सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।ब्लॉक संयोजक देशपाल यादव ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप प्रस्तावित सद्भावना सप्ताह में उपखंड पर राज्य सरकार की गाइड के अनुसार प्रतिदिन आयोजन किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर सद्भावना सप्ताह का शुभारंभ 20अगस्त को नशा मुक्ति रैली। 21 अगस्त को नशा मुक्ति एवं सामाजिक सरोकार कार्यक्रम। 22एवं23 अगस्त को एक दिवसीय आत्मशुद्धि हेतु उपवास कार्यक्रम एवं विधालय स्तर पर अथवा संस्था वार जिला स्तरीय गाधी भजन। 24 अगस्त विधालय स्तर पर गांधी भजन एकल, सामुहिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन।25अगस्त को महाविधालय स्तर पर गांधी भजन एकल, सामुहिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन।26 अगस्त को संगोष्ठी एवं सद्भावना सप्ताह कार्यक्रम का समापन एवं विजेता एकल, सामुहिक गीत गायन प्रतियोगियो का सम्मान। इसमे उपखंड प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, पचायती राज एव समस्त विभाग भाग लेगें।