राज्य कर्मचारी बीमा निगम के शाखा प्रबंधक को 5000 रूपये की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) जयपुर एसीबी के निर्देशन पर बहरोड़ के जागुवास चौक पर बने राज्य कर्मचारी बीमा निगम के शाखा प्रबंधक को अलवर एसीबी ने 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी यदुवीर यादव निवासी गुरुग्राम हरियाणा ने एसीबी में शिकायत दी कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम के शाखा प्रबंधक द्वारा नीमराणा की एक फैक्ट्री में श्रमिक की मृत्यु के क्लेम को पास करने की एवज में 10,000 रूपये की मांग की जा रही थी सौदा हर कर्मचारी पर 5000 रूपये में तय हो गया है
वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम को श्रमिक का क्लेम पास करने एवज में रिश्वत मांगने में परिजनों को परेशान करने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया सत्यापन में मामला सही पाया गया जिसके बाद एसीबी की टीम ने परिवादी को 5000 रूपये लेकर कर्मचारी राज्य बीमा आयोग के ब्रांच मैनेजर रामानंद के पास भेजा परिवादिनी रामानंद दो बुधवार को रिश्वत की राशि दी इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत के पैसों के साथ ब्रांच मैनेजर रामानंद को गिरफ्तार कर लिया
वही ACB की टीम द्वारा ब्रांच मैनेजर के घर में ऑफिस की जांच पड़ताल कर रही है ब्रांच मैनेजर के मोबाइल और लैपटॉप के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, साथी दस्तावेजों के अनुसार रिकॉर्ड की तलाशी की जा रही है एसीबी की कार्यवाही के बाद सरकारी कार्यालय में हड़कंप बना हुआ है आरोपी को ऐसी भी अपने साथ बहरोड़ डीएसपी कार्यालय पर ले कर आ गई जहां पर आगे की कार्यवाही की जा रही है वहीं परिवादी का नीमराणा की कई कंपनियों में मेन पावर का काम है