पहाड़ी पंचायत समिति के वार्ड-22 के काग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के प्रत्याशी को बैठाने के प्रयास असफल
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारो की बुधवार को पंर्चा वापसी को लेकर उपखण्डाधिकारी कार्यलय पर अच्छी खासी चहल पहल रही है वही तीन बजे तक पर्चा वापसी के बाद चुनाव चिन्ह जारी किए गए है। लाडमका निर्वाचन वार्ड-22 से काग्रेस कामा विधायक जाहिदा के पुत्र साजिद के पक्ष मे भाजपा के प्रत्याशी आसिफ को बैठाने का भरसक प्रयास किए गए है। लेकिन सफलता नही मिली है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन बजे तक पर्चा वापिस हुई। उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवटित करदिए गए है। पहाडी पंचायत समिति के 29 निर्वाचित क्षेत्रो मे से 10 पर भाजपा , 25 पर काग्रेस ने अपने प्रत्याशी मेदान मे उतारे है जिनमे से 13 महिला रिर्जव सीट पर अपना भाग्य अजमा रही है।सभी सीटो पर निर्दलीय मेदान मे है। पंर्चा वापसी से पूर्व टिकट धारीप्रत्याशीयो के पक्ष मे निर्दलीय को बैठाने का प्रयास किए गए। वही लाडमका सीट पर काग्रेस की कामा विधायक जाहिदा खान के बेटे साजिद खान के पक्ष में भाजपा के प्रत्याशी आसिफ को बैठाने के भरसक प्रयाय किए गए। जिसमे हरियाणा राजस्थान आदि राज्यो के प्रमुख लोगो से आसिफ के परिवारी जनो पर दबाब बना गया। लेकिन कोई सफलता नही मिली है गौरतलव है की विधायक जाहिदा खान ने कामां पंचायत समिति से अपनी बेटी व पहाडी पंचायत समिति से अपने बेटे को प्रधान पद के लिए सदस्य के रूप मेदान मे उतारा है।