मेवाड़ महासभा द्वारा कोरोना सकंट के शूरमा का किया गया सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) सन 1984 में रजिस्टर्ड नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) शुरू से समाज सेवा में अपना नाम देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपना स्वार्णक्षारों में अंकित कराती आई हैं अभी हाल ही के दोनों कोविड़ काल में नर सेवा नारायण सेवा के माध्यम से निशुल्कः चिकित्सिय सहायता, चिकित्सिय उपकरण, दोनों समय भोजन, खाधान्न सामग्रियों का वितरण किया गया। इसी श्रृंखला में कोरोना काल के सकंट के सूरमाओं का चरणबद्ध तरीक़े से सम्मान की कड़ी में आज दिनांक 17/08/2021 मंगलवार को मेवाड़ महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर के नेतृत्व पुर थाना अधिकारी मुकेश वर्मा (सर्वा) का कोविड-19 के दौरान उनके द्वारा की गई अविस्मरणीय सेवाओं,अपने क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रोशन करने, मेवाड़ महासभा के अभियान नर सेवा नारायण सेवा में सहयोग,नगर सदस्यता हेतु श्री विठ्ठल नामदेव का ऊपर्णा ओढ़कर ,पत्रिका की प्रति, 80 G एवं नगर सदस्यता देकर सम्मानित किया गया, टेलर ने नामदेव समाज के चल रहे समाजोत्थान अभियोनों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। वर्मा ने पत्रिका की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर भविष्य में भी हर तरह के सहयोग के प्रति पदाधिकारीयों को आश्वस्त किया उपरोक्त कार्यक्रम में बाल मुकन्द तोलम्बिया, श्यामलाल ठाड़ा ,श्यामलाल छापरवाल ,संदीप टेलर, सुशील टेलर, भूपेंद्र बुलिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।