उद्यमी महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भर बनने का सकल्प, साख व गुणवक्ता से प्रतिष्ठान की पहचान - देवेन्द्र गर्ग

Mar 26, 2021 - 01:14
 0
उद्यमी महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भर बनने का सकल्प, साख व गुणवक्ता से प्रतिष्ठान की पहचान - देवेन्द्र गर्ग

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/रामचंद्र सैनी) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नावार्ड) एवं लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से गांव नयागावं माफी स्थित अर्चना भवन पर सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत तहत चल रही फल संरक्षण,अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा निर्माण प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं उद्यमी महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें उद्यमी महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया,गोष्ठी को सम्बोधित करते बडौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक हलैना के वरिष्ठ प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार गर्ग ने कहा कि साख एवं गुणवक्ता से ही प्रतिष्ठान की पहचान कायम होती है,जिसकी साख अच्छी है,उसकी प्रत्येक क्षेत्र में मददगार मिल जाऐगे। उन्होने कहा कि नावार्ड एवं लुपिन के द्वारा गांव नयागावं माफी में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य एवं क्षेत्र की उद्यमी महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने को आत्मनिर्भर भारत के तहत सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत तहत चल रही 15 दिवसीय सूक्ष्म उद्यमी फल संरक्षण,अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा निर्माण प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जो राजीविका एवं लुपिन से जुडी हुई है। प्रशिक्षण के बाद ये समूह में बैक से ऋृण प्राप्त कर स्वय का रोजगार स्थापित कर सकती है। उन्होने बडौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक की समस्त योजना एवं बचत खाता आदि की विस्तार से जानकारी दी। अलीगढ से आए खाद्य व पेय पदार्थ विशेषज्ञ वी.के.शर्मा एवं आगरा के विशेषज्ञ राजाराम वर्मा ने अचार-मुरब्बा निर्माण की विस्तार से जानकारी दी और मिलावटी व घटिया अचार-मुरब्बा के लक्षण एवं उसके खाने से मानव जीवन पर पडने वाले असर से अवगत कराया।  लुपिन के नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नावार्ड एवं लुपिन द्वारा गांव नयागावं माफी में सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय फल संरक्षण,अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा निर्माण प्रशिक्षण संचालित है,जिसमें  स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य एवं बेरोजगार महिलाएं शामिल की गई। लुपिन के शिवसिंह धाकड ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थियों को मिक्स अचार,सरबत,मुरब्बा आदि खाद्य व पेय पदार्थ निर्माण के गुर सीखा जा रहे है। विष्णु मित्तल ने बताया कि प्रशिक्षण में अचार-मुरबा निर्माण के अलावा इनके बाजार,सूक्ष्म उद्योग,ग्राहक से वार्ता,रखरखाव व स्वाद आदि की जानकारी दी जा रही है। साथ बैंक, बाजार, निर्माण आदि को लेकर गोष्ठी भी कराई जा रही है,प्रशिक्षण में लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा,जिला ग्रामीण विकास अधिकारी हेमन्त शर्मा,जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी हम्ब्रोम शालो व पुनीत वर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, बडौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक  हलैना के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार गर्ग,राजीविका के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक किशोरलाल जाटव,पवन कुमार,बवीता शर्मा आदि सूक्ष्म उद्यमिता एव आत्मनिर्भर भारत आदि की जानकारी दे चुके है।   प्रशिक्षण में मनोज मीणा, रचना कुमारी, कुलदीपसिंह मीणा, अर्चना मीणा, हनी शर्मा ,खुशबू कुमारी, अनीतादेवी, द्रोपतीदेवी आदि का सहयोग चल रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................