राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने पीडित परिवारों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री

राज्यमंत्री जाटव बोले हलैना में जल्द खुलेगा बालिका विद्यालय, हलैना से खेरलीगंज वाया सरसैना सडक का प्रस्ताव जल्द होगा स्वीकृत

Mar 26, 2021 - 01:11
 0
राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने पीडित परिवारों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने गुरूवार को गांव झालाटाला स्थित निज निवास पर वैर विधानसभा क्षेत्र के अग्नि पीडित परिवारों को लुपिन के अधिशाषी  निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई और आमजन की सुनवाई की। राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि आमजन की सेवा एवं उनकी समस्या का समाधान कराना जनप्रतिनिधी का धर्म बनता है,प्रजा ही जप्रतिनिधी की स्वामी होती है और जनप्रतिनिधी उनका सेवक होता है,प्रजा ही जनप्रतिनिधी का चयन करती है,वैर विधाससभा क्षेत्र की प्रजा ने मुझे साल 2014 में हुए उप चुनाव में विधायक चुना और साल 2018 में दूसरी बार विधायक बनाया,प्रजा के आर्शीवाद से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यमंत्री का दर्जा देकर गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि सहित कई अन्य विभाग की जिम्मेदारी सौपी,जिसको ईमानदारी एवं निष्ठा से निभा रहा हुं। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकल में वैर में राजकीय काॅलेज व एडीजे कोर्ट,हलैना में ट्रोमा सेन्टर,कृषि उपज मण्डी,उप तहसील,पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत,भुसावर में कृषि काॅलेज,पंचायत समिति,रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थापित हुए और कई की प्रकिया जारी है। गांव पाली में महात्मा गांधी राजकीय उमावि स्कूल व गांव झालाटाला पर पीएचसी व छौंकरवाडा कलां में सीएचसी खुली तथा अन्य 8 स्थान पर अग्रेजी स्कूल की घोषणा हुई,जिसमें हलैना,पथैना,निठार,छौंकरवाडा कलां,सरसेना आदि शामिल है। उन्होने कहा कि कस्वा हलैना में जल्द ही राजकीय बालिका स्कूल दुबारा संचालित होगा,जो राज्य की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बन्द हो गया था। उन्होने कहा कि हलैना व झालाटाला मेरी जन्म स्थली व कर्मस्थ्ली है,कस्वा भुसावर व वैर मेंरा निर्वाचन क्षेत्र एवं दिल की धडकन है,जबकि माइदपुर-निठार मेरी धर्मपत्नि का मायका है। तो उक्त क्षेत्र का विकास कराने की जिम्मेदारी मेरी बनती है। उन्होने कहा कि वैर से नदबई वाया हलैना,हन्तरा से वैर वाया धरसौनी,हलैना से पथैना वाया बिजवारी आदि सडके बन चुकी है,अब हलैना से खेरलीगंज वाया सरसैना-भूतोली सडक जल्द ही बनेगी। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में सडक,पेयजल,बिजली,शिक्षा,चिकित्सा आदि विभाग में उल्लेखनीय विकास हुए है,जिसका हम नही विकास कार्य बोलता है। राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि आपदा एवं अग्नि पीडित सहित गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों की जिले में लुपिन मददगार बनी हुई है,जिसने साल 2021 में करीब 250 से अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई,मेरी अभिशंषा पर वैर व भुसावर उपखण्ड के गांव मैनापुरा, तरगवां, झालाटाला , नावर, वैर, हलैना, आमोली, निठार, कमालपुरा, कारवान, घाटरी, बल्लभगढ, छौंकरवाडा खुर्द आदि गांव के अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की,जिसकी आमजन एवं पीडित परिवार सराहना कर रहे है। राज्यमंत्री जाटव ने बताया कि हलैना से खेरलीगंज सडक का प्रस्ताव तैयार कराया जा चुका है,जिसका निर्माण जल्द होगा और अन्य जर्जर सडक भी बनेगी। उन्होने कहा कि थाना हलैना,वैर एवं भुसावर पर आमजन की सुविधा को अतिथि कक्ष को विधायक कोष से 25 लाख की अभिशंषा की,जिसकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा टेण्डर भी जारी हो गए। प्रत्येक थाना पर 7.88-7.88 लाख का वजट स्वीकृत है। राज्यमंत्री जाटव के साथ तोताराम प्रधान,अंकुश गुप्ता, ऋृषि गुर्जर, भीमसिंह सरपचं, जगदीश गुर्जर, प्रतापसिंह, नगरपालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, वैर के चेयरमेन विष्णु कुमार महावर ,संजीत जैमन, पथैना के बृजेश कुमार ,ललिता मूडिया के लोकेन्द्र सिंह, हतीजर के गिर्राजसिंह व हरीराम डागुर, पूर्व प्रधान महेश मीणा, भगवानसिंह आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................