पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत निबंध एवँ रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Jan 23, 2021 - 23:34
 0
पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत निबंध एवँ रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) पशुपालन विभाग द्वारा हर वर्ष जनवरी के द्वितीय पखवाड़े में आयोजित किये जाने वाले पशु कल्याण पखवाड़े अंतर्गत निबंध एवँ रंगोली प्रतियोगिता  आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय "रैवाणां "में किया गया l "पशुओं का मानव जीवन में महत्त्व" विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवँ रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा नौ से लेकर बारहवीं के छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बहरोड़ की समाज सेवी संस्था शुभेच्छा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, प्रतियोगिता में कक्षा नौ एवँ दस का कनिष्ठ वर्ग एवँ ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा का वरिष्ठ वर्ग बनाया गया, दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवँ तृतीय स्थान पर रहें प्रतिभागियों को शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार दिए गए
रंगोली प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को भी फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में फाउंडेशन सचिव एवँ जिला पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य अनुपमा शर्मा द्वारा पशु कल्याण पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डाला गया, एवँ पशुओं के प्रति दया भाव रखने की अपील की गई, फाउंडेशन संयुक्त सचिव संगीता शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार पशु कल्याण पखवाड़े के आयोजन में सहयोग किया जा रहा है एवँ भविष्य में भी यथा संभव सहयोग किया जाएगा साथ ही विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया, डॉ विजय मंडोवरा द्वारा बर्ड फ्लू बीमारी के बारे में  स्टाफ एवँ विद्यार्थियों को. महत्व पूर्ण जानकारी दी गई एवँ किसी भी अफवाह से बचने की हिदायत दी गई, 
कार्यक्रम में दौरान फाउंडेशन पदाधिकारीयों द्वारा प्राचार्य सहित संपूर्ण स्टाफ का उपरणा ओढ़ाकर एवँ स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में फाउंडेशन सदस्य नितिन यादव सहित, विजय सिंह यादव प्रधानाचार्य, ओमप्रकाश यादव व्याख्याता, अशोक कुमार यादव व्याख्याता, संगीता शर्मा व्याख्याता, सम्पतराम यादव वरिष्ठ अध्यापक, धर्मवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक, सुषमा यादव वरिष्ठ अध्यापक, राजीव यादव वरिष्ठ अध्यापक, कालूराम वरिष्ठ अध्यापक, अनामिका यादव अध्यापक, विजेन्द्र सिंह यादव अध्यापक, प्यारेलाल शारीरिक शिक्षक, आदी उपस्थित रहे l 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................