पाइप लाइन डालने के नो माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जाने से बदनगढ़ के बाशिंदों को नही मिल पा रहा पीने का पानी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड की ग्राम पंचायत बदनगढ़ के सरपंच सुरेश कुमार ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर गांव बदनगढ़ में चम्बल पेयजल योजना की पाइप लाइन से गांव वासियों को कनेक्शन देखकर पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने तथा पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई गांव की सी सी सड़को की मरम्मत करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गांव बदनगढ़ में चम्बल के पानी की पाइपलाइन डाले करीब 9 माह गुजर चुके हैं ।पाइप लाइन में पानी तो आ रहा है लेकिन अभी तक गांव वासियों को चंबल की पाइप लाइन में कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिसके चलते गांव के लोगों को अभी तक पीने के लिए पानी नहीं मिल पाया है। साथ ही पाइप लाइन डालने के लिए गांव के आम रास्तों में बनी जिन सीसी सड़कों को तोड़ा गया था उन्हें अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। जिसके चलते गांव के लोगों का रास्ता निकलना मुश्किल हो रहा है औरउन पर आए दिन गांव की महिलाएं व बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।