संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सभी लोग नगरपालिका और पुलिस प्रशासन का करे सहयोंग- सिंह
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ तहसीलदार विक्रम सिंह ने हाथ जोड़कर अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सभी लोग पुलिस प्रशासन और नगरपालिका सहयोंग करें। बहरोड़ पुलिस प्रशासन आमजन को कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए ना चैन से सौ रहा है और ना ही चैन से बैठ रहा है। अपने फर्ज को बखूबी निभा रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जहाॅ शख्त होने की जरूरत है वहाॅ शख्ती भी बरत रहा है। रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन पखवाड़े की गाईड लाईन का पालन करवाने के लिए बहरोड़ तहसीलदार विक्रम सिंह और थाना अधिकारी विनोद सांखला अल सुबह टीम के साथ सड़कों पर उतर गये और अनावश्यक रूप से खुली हुई दुकानों सीज कर दिया। साथ बैंक, एटीएम आदि के पास लगी भीड़ को दो गज की दूरी और मास्क लगाने की हिदायत दी।
वहीं डीएसपी मदन राॅयल व तहसीलदार विक्रम के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने कस्बे में शान्ति फ्लेग मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क लगाने और कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को रोकने के लिए हाथ जोड़कर अपील की है।