सांसद ने मुख्यमंत्री को अलवर जिले को आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन देने का किया आग्रह
राजस्थान के अलवर में ऑक्सीजन प्लांट से 120 के.एल. उत्पादन होता जिसमें से अलवर को केवल 6 से 8 के.एल. ऑक्सीजन दी जा रही है बाकी की ऑक्सीजन राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों को भेजी जा रही है। जिसके लिए अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर आगह किया है कि अलवर के लिए आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया जाए। जिससे पर्याप्त मात्रा में क्षेत्र के अस्पतालों की ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके और कोरोना से संक्रमित लोगों की जान भी बचाई जा सके। पत्र में लिखा कि अलवर के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में प्रतिदिन 15 के.एल. आॅक्सीजन की आवश्यकता है। आॅक्सीजन की कमी के कारण अलवर के कोविड19 से संक्रमित उपचार व जीवन बचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।