विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों की जांच
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) टहला बाईपास स्थित रा उ प्रा विधालय खड़खड़ा में वेदान्ता हॉस्पिटल की ओर से विद्यालय परिसर में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षिका आशा सुमन ने बताया कि शिविर में आसपास के गांव से पहुंचे लोगों का भी नि:शुल्क इलाज किया गया व मुफ्त दवाएं दी गयी। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर राजेश पुरोहित व प्रधानाध्यपिका भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर डॉ. धारणा शर्मा ने संबोधित करते कहा कि मनुष्य जीवन में मानव सेवा हीं धर्म का मुख्य आधार है। उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 125 बच्चो का मुफ्त इलाज किया गया। जिनमें मौसमी सर्दी खांसी, जुकाम, बुखार व खुजली से ग्रसित पाए गए। डॉ. पुरोहित ने लोगों को साफ सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए उचित आहार लेने को कहा।