गोविंदगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.में हो रहे भ्रष्टाचार और गबन की जांच कराने हेतु एमडी को सौपा ज्ञापन
अलवर (राजस्थान/ दिनेश लेखी) लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड की गोविंदगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के संचालक मंडल के सदस्य सदस्य डॉक्टर गिरवर सिंह नरूका ने बताया कि गोविंदगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति ,पंचायत समिति गोविन्दगढ जिला अलवर के संचालक मंडल के कुछ सदस्य द्वारा योगेश कुमार शर्मा व्यवस्थापक जितेंद्र शर्मा द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति में भ्रष्टाचार कर भारी मात्रा में गबन किया जा रहा है तथा समिति द्वाराफर्जी तरीके से सदस्यों की उपस्थिति दर्ज कर फर्जी मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिए जाते हैं योगेश चंद शर्मा द्वारा फर्जी मीटिंग आयोजित कर निर्माण कार्य हेतु कमेटी गठित कर वे उस कमेटी का स्वयं अध्यक्ष बन कर समिति को करोड़ रुपये का चूना लगाया जा रहा है तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा खाद्य बीज के बेचे जाने वाली खाद बीज के कट्टों बाजार में बेचकर उन खाद बीज के कट्टों को खराब बताकर डिस्पोजल कर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है योगेश चंद्र शर्मा द्वारा समिति में कार्यरत कर्मचारी से लाखों रुपए की रिश्वत लेकर समिति की फर्जी मीटिंग कर में प्रस्ताव पास कर उसे परमानेंट कर दिया गया योगेश चंद्र शर्मा के साथ समिति के संचालक मंडल के और भी लोग मिले हुए हैं यह सभी सदस्य समिति के मिलकर समिति में भारी मात्रा में गबन कर रहे हैं जिला महासचिव एवं जिला कांग्रेस कमेटी अलवर प्रभारी विधानसभा क्षेत्र मण्डावर अलवर जनप्रतिनिधि वार्ड नंबर 9 ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ पंचायत समिति गोविंदगढ़ ने बताया कि एम डी अपने स्तर पर जांच कमेटी गठित कर इस समिति की गहनता से जांच कराई जाए सदा समिति की एंट्री कैप्शन ब्यूरो से भी जांच कराने की मांग की है ताकि समिति में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म कर दोषी सदस्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने हेतु प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर शर्मा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अलवर को पत्र सोंप कर कार्रवाई करने की मांग की है।