बृज महोत्सव में जल महलो में रंगीन फब्बारों ने बिखेंरी अपनी अनुपम छटा
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) जल महलों की नगरी डीग में बुद्धवार को ब्रज महोत्सव के आयोजन के अवसर पर मेला मैदान में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की महापुरुष वेशभूषा एवं राधा कृष्ण पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके छोटे -छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की।जिन्हे देखकर दर्शक मन मुग्ध हो उठे । साँय जल महल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर विश्व विख्यात जल महलो में रंगीन फब्बारों का प्रदर्शन किया गया। जिसका देशी - विदेशी पर्यटकों ने जमकर लुप्त उठाया।
अपने -अपने कैमरों में सैल्फी लेते नजर आये।इस मौके पर महलों में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा और ब्रज के कलाकारों द्वारा तैरहत ताली, टर्र टर्र , राधा कृष्ण, बम्ब पार्टी द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, एडीएम सिटी भरतपुर बीना महावर,भरतपुर नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल,एडीजे कुलदीप शर्मा,पर्यटन विभाग के दिलीप सिंह राठौर, उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार तहसीलदार अशोक कुमार शाह, सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद