जैविक खाद बनाने के तरीके ओर लाभ बताए
बहरोड अलवर
आज ग्राम रोड वाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनआईआईटी नीमराणा के प्रोफेसर आशु देव दुबे जी व प्रोफेसर नारायण जालान जी ने किचन वेस्ट जैसे कच्ची सब्जी छिलके पत्ते फल आदि से लिक्विड मैन्योर और सॉलिड मेन्योर तैयार करने की विधि बताई तथा पर्यावरण प्रहरी जयप्रकाश यादव के घर पर इसकी शुरुआत की उन्होंने बताया कि इसके दो फायदे हैं एक जो कचरा है उसे इधर-उधर फेंकने से जहां गंदगी फैलती है वहीं अगर हम उसको इस रूप में काम लेंगे तो स्वछता की ओर एक कदम आगे बढ़ेंगे तथा दूसरा हमारे घर पर जैविक खाद तैयार करेंगे वह भी बेकार पड़ी वस्तुओं से तथा बिना किसी खर्चे से जो किसान की आमदनी भी बढ़ाएगा तथा उसको पेस्टीसाइड रहित शुद्ध सब्जी व अनाज यूरिया रहित खाने के लिए हमें मिलेगा इस अवसर पर राज सिंह यादव कृष्ण कुमार कौशिक राजपाल यादव प्रमोद कुमार ओम प्रकाश कौशिक आदि मौजूद रहे ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट