रामगढ़ थाने के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर मे हुआ विस्फोट, मची अफरातफरी
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ तहसील परिसर के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर मैं विस्फोट के साथ फटने से नीचे पड़े कूड़ा कचरा में आग लग गई . जिससे अफरातफरी मच गई रामगढ़ थाना पुलिस ने विद्युत विभाग को सूचना दे लाइट कटवा ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई . गौरतलब है कि इस विद्युत ट्रांसफार्मर रामगढ़ कस्बे के सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कस्बे की भी विद्युत सप्लाई होती है. जिसमें आज शाम अक्समात विस्फोट हुआ और विस्फोट के साथ ही नीचे तेल फैल गया
जिसमें आग लग गई और ट्रांसफार्मर के समीप ही रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहन कारें और केंट्रा वगैरा खडे थे । पुलिस को इन वाहनों को बचाने की लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। विद्युत विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण ट्रांसफार्मर के चारों तरफ तारबंदी सुरक्षा घेरा नहीं बनाया हुआ यदि सुरक्षा घेरा बना होता तो ना उसके नीचे कचरा होता और ना आग लगने का भय रहता।