डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने किया इंटरलॉकिंग खरंजा औऱ मोक्षधाम चार दिवारी का लोकार्पण
भरतपुर,राजस्थान
डीग (9 नबम्बर) डीग-कुम्हेर के विधायक विश्वेंद्र सिंह ने डीग तहसील की ग्राम पंचायत श्योरावली के सहारई और आंखोंली गांवो में सोमवार को मोक्षधाम चारदीवारी एवं इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया तथा जनसुनवाई करते हुए मौजूद सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन अभिलंब रूप से जन समस्याओं को हल करें | विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग-कुम्हेर की जनता से जो वायदे किए हैं वह सभी पूरे किए जा रहे हैं और डीग-कुम्हेर का विकास व जनता की सेवा ही मेरा परम ध्येय है, में योजनाओं के सकारात्मक क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूँ,।उन्होंने जनता से अपील कि की जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही इस खतरनाक वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय है अतः मास्क लगाएं एवं सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की अनुपालना को सुनिश्चित करेंl
विधायक सिंह ने कहा कि भरतपुर धौलपुर के जाटों को जिस प्रकार राजस्थान में अत्यंत ही शांतिपूर्ण तरीके से ओबीसी में आरक्षण दिलवाया उसी प्रकार केंद्रीय सेवाओं में भी जाटों को आरक्षण मिले इस दिशा में वह प्रयास कर रहे हैंl उन्होंने कहा कि चाहे ओलावृष्टि का मुआवजा हो या अन्य कोई विपदा वह सदैव जनता के साथ ही खड़े रहे है और भविष्य में भी खड़े रहेंगे आमजन और उनका साथ 15 पीढ़ियों का साथ है और 15 वीं पीढ़ी के रूप में उनके सुपुत्र अनिरुद्ध भरतपुर की जनता से बखूबी जुड़े हुए हैं। और उनके हित के मुद्दों को उठा रहे हैंl
पदम चन्द जैन कि रिपोर्ट