भादौं में भी गाई मेघों ने मल्हार
बयाना भरतपुर
बयाना 07 अगस्त। सावन के बीते महीने के बाद अब भादौ के महीने में भी मेघों ने मल्हार गाते हुए जमकर बारिश की। बीती रात्रि को डेढ बजे बाद शुरू हुई बरसात शुक्रवार सुबह तडके तक कभी रिमझिम तो कभी तेज होती रही। यहां के तहसील फ्लड कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन बयाना में 13 एमएम व बंधबारैठा में 10 एमएम वर्षा रिकाॅर्ड की गई। जबकि गत 5 अगस्त को बयाना में 5 एमएम,6 अगस्त को बंधबारैठा में 13 एमएम वर्षा रिकाॅर्ड की गई। रूकरूक कर हो रही बरसात से किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इस बरसात को खेतीबाडी के लिए बेहद लाभदायक बताया है। बीते 15 दिनों में यहां हुई जोरदार बारिश के बाद कस्बे के पश्चिमी दिशा में स्थित अरावली पर्वत माला की गोद में बने प्राकृतिक सप्तकुंडों व झरनों एवं इमलिया के कुंड व झरने में लबालब पानी भर आया है। कस्बे के इस पहाड के नीचे बने मदान बांध में भी कई फुट पानी भर जाने से वहां की प्राकृतिक रौनक उभर आई है। जबकि बरसात से पूर्व इस बांध का पानी बिलकुल सूख जाने से इस बांध में प्राकृतिक रूप से पल रही मछलियां पानी के अभाव में दम तोड रही थी। वहीं मछली के शौकीन लोग भी उनका शिकार कर ले जा रहे थे।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट