खेड़ला बुजुर्ग को उप तहसील बनाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खेड़ला बुजुर्ग में उप तहसील की स्वीकृति की खबर सुनते ही महुआ विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल छा गया शुक्रवार सुबह से क्षेत्र के क्षेत्र के लोग पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय हरि सिंह महुआ के फार्म हाउस पर पहुंच कर पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ को बधाई देने एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने के लिए भारी संख्या में पहुंचे इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रमुख अजीत सिंह का साफा बंधवा कर सम्मान किया एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूर्व मुख्य सचेतक स्वर्गीय हरि सिंह महुआ की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में किए गए घोषणा को पूरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया क्षेत्र के लोगों के साथ इस खुशी में सम्मिलित होते हुए पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा उनके काम यही खेडला स्थानीय स्तर पर ही होने लगेंगे जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस जनहित घोषणा के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी आने वाले समय में शीघ्र ही खेरला बुजुर्ग में स्वर्गीय हरि सिंह महुआ साहब के नाम से एक खेल स्टेडियम की स्वीकृति भी जारी की जाएगी जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा एवं खेलों में प्रतिभाशाली युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे अंत मे सभी ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद दीया! इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक पंच पटेलों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे