अपह्रतो को मुक्त कराने के लिए मॉ ने दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अपह्रत पति को किया दस्तयाव

पंचो के साथ पत्नि लेने आया, हथियारो के बल पर किया था अपह्रण

Jul 30, 2021 - 21:49
 0
अपह्रतो को मुक्त कराने के लिए मॉ ने दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अपह्रत पति को किया दस्तयाव

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी क्षेत्र के गांव मूंगसका में गत दिनो पंचो के साथ पत्नि लेने आया पति को ससुराल पक्ष के लोगो ने हंथियारो के बल पर अपह्रण कर बंधक बना लिया था।  फिरोती के दस लाख नही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी । पुलिस ने गुरूवार को  अपह्रत पति को मंूगसका के बस स्टेण्ड से दस्तयाव कर लिया है।
हरियाणा पलवल के थाना उटावड के गांव गुढावली निवासी अपह्रत सोयवमोहम्मद उर्फसुहैव को मूंगसका के बस स्टेण्ड से दस्तयाव कर लिया गया है।जबकि इसके एक साथी को पूर्व में पुलिस दस्तयाव कर उच्च न्यायालय में पेश कर चुकी है। 
उल्लेखनिय है कि पहाड़ी थाने मे पलवल के थाना उटावड के  गांव रूपडाका का निवासी याकूब पुत्र हाजी वोदन की ओर से 12 जुलाई को रिर्पोट दर्ज कराई गई। जिसमें बताया है कि हरियाणा के गुढावली निवासी सुहैब पुत्र सगरू मेंव की तीन साल पूर्व पहाडी थाने के गंाव मूंगसका निवासी हन्नी मेव की लडकी तब्सूम के साथ शादी हुई थी। घरेलु बातो को लेकर आपस मे मनमुटाव हो गया जिसको पंचायत  के जरिये समाप्त कर दिया गया। पंचायत में तयानुसार लडकी को लिवाने पंच रूपडाका निवासी जान मोहम्मद पुत्र हाजी मखमूल, याकूब पुत्र हाजी वोदन, गाडी चालक युनुस व तब्सूम का पति सुहेब पुत्र सगरू व  हकमुददीन पुत्र असलम गुढवाली निवासी के साथ गांव मूंगसका दिनांक 11 जुलाई को लिवाने आऐ। मंूगसका में पहुचने पर उनकी अच्छी खातिरदारी की गई। रात्रि को हन्नी, सुब्बदी ,जावेद पुत्र नामालुम निवासी मंूगसका, शोकत, शैकुल पुत्र नामलुम, असलूप पुत्र शोकत, आजद पुत्र अल्ली मेवं निवासी अभयपुर थाना केथवाडा ने लाठी डण्डो व बंदूक लेकर कमरे को घेर लिया। जानसे मारने की धमकी देकर चुप कर दिया। सुहेब व हकमुददीन को बदंूक की नोक पर  जबरन गाडी में पटक कर अपह्रण कर ले गए। कहने लगे की हमने धोखे से मूंगसका बुलाया था। यहॉ से चले जाओं। आरोप है कि दो दिन के अन्दर दस लाख रूपये नही  देने पर दोनो को जान से खत्म कर धमकी देकर चले गए। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज अपह्रतो की तलाश शुरू कर दी थी। उसके बाद सुहेब की मॉ रहीसन ने बेटो को मुक्त कराने के लिए उच्चन्यायालय मेबंधी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर गुहार लगाई थी

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................