वृंदा देवी मंदिर में मनाया गया फाग महोत्सव, कस्बे के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया आनंद
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां कस्बे के प्रसिद्ध गोविंददेव जी वृंदा देवी मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन हरि हरि चैतन्य पुरी महाराज के मुख्य आतिथ्य व गोविंद देव जी मंदिर जयपुर के अंजन कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|कार्यक्रम संयोजक सचिन गोयल छत्ता वाले ने बताया कि फाग महोत्सव में वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल होली, मयूर नृत्य, गुलाल होली, महारास सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई
वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने भी धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया| फाग महोत्सव के दौरान मंदिर में गोविंद देव जी, वृंदा देवी, जगन्नाथ जी की फूल बंगला झांकी सजाई गई| कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पुष्पा गोयल पूर्व पार्षद बिल्लू गोयल, विश्वनाथ शर्मा, नारायण लाल शर्मा, सोनू चौबिया, विकास गोयल सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे|