निर्माण मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला बिल्डिंग वर्क्स यूनियन सीटू द्वारा भारत का निर्माण मजदूर फेडरेशन कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित 2-3 दिसंबर की राष्ट्रीय हड़ताल के तहत भीलवाड़ा में निर्माण मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रान्तीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवानी ने बताया कि भीलवाडा में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पंजीकृत निर्माण मजदूरों को रिटायरमेंट पर 3000 रू. पेंशन देने, शुभ शक्ति योजना को पुनः बहाल करने, 44 श्रम कानून को समाप्त कर जो चार लेबर कोड को निरस्त करने व छात्रवृत्ति प्रसूति सहायता समय पर जारी की जाए, निर्माण मजदूरों के पंजीयन में नवीनीकरण का आवेदन 15 दिन में पूरा करो, निर्माण मजदूरों को मकान बनाने के लिए मिलने वाली आवाज साथ आंखों सरल तरीके से करो तथा सोसाइटी के पठ्ठे पर भी सहायता देने, प्रवासी निर्माण श्रमिकों को स्वयं के शपथ पत्र पर पंजीयन करने की मांग की।
ज्ञापन जिलाध्यक्ष रतनलाल नट, निर्माण यूनियन के प्रांतीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र बुनकर, शिवराज सालवी, बाबूलाल, महेंद्र गुर्जर, प्रवीण, मंजू आचार्य, उर्मिला विश्नोई, जसवंत बिश्नोई विमला बिश्नोई, मोहम्मद सलीम सोनू माली, सद्दाम हुसैन, अब्दुल हकीम, गहरी लाल सोनी, मांगीलाल आदि कई श्रमिकों ने अपनी मांगों को नारे व प्रदर्शन किया, उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।