सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ पर लगाया गया परिवार कल्याण शिविर
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान / योगेश चंद ) सीएचसी रामगढ़ में नसबंदी शिविर में 67 रजिस्ट्रेशन हुए l परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह की 12 व 30 तारीख को नसबंदी शिविर लगाया जाता है l आज सोमवार को नसबंदी शिविर में 67 रजिस्ट्रेशन हुए l 67 महिलाओ का नसबंदी ऑपरेशन किया गया l उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉक्टर के के मीणा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह की 12 व 30 तारीख को नसबंदी शिविर लगाया जाता है l जिसमें 2 टीम बनाकर नसबंदी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें एक टीम में डॉक्टर मनमोहन सिंह और दूसरी टीम का सीएम और डॉक्टर के के मीणा परिवार कल्याण विभाग के नेतृत्व में कार्य करेगी l एनास्तिक टीम भी नसबंदी शिविर में भाग लेगी l सीएचसी पर सबसे अधिक संख्या में नसबंदी ऑपरेशन होते हैं l रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले में सबसे ज्यादा डिलीवरी होती है l परिवार कल्याण विभाग का यह प्रयास रहेगा कि रामगढ़ कस्बे में सबसे ज्यादा नसबंदी शिविर में भाग ले जिससे की जनसंख्या पर नियंत्रण किया जाए l