किसान अन्नदाता देश की पहचान -उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा
किशनगढ़बास/अलवर/श्याम नूरनगर
किशनगढ़बास विधानसभा के बाईपास स्थित किसान संवाद कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बलराम यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया
कार्यक्रम मे राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि किसान अन्नदाता है देश की पहचान है और किसानों के विपक्ष में मोदी सरकार 3 कानून लेकर आई है इससे सभी किसान बहुत ही परेशान हैं किसान सड़कों पर उतरे रहेहैं ऐसे काले कानून को केंद्र सरकार को रद्द करना चाहिए राजस्थान सरकार इस बिल के विरोध में सड़क पर आकर किसानों का पूरी तरह साथ देने को तैयार है और हम आखिरी क्षण तक अपने प्रदेश में इस बिल को लागू नहीं होने देंगे और उसका विरोध सड़क पर गांव -गांव ढाणी ढाणी जाकर करेगे
पीसीसी सदस्य बलराम यादव ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ हैं और किसान ईट से ईट बजाकर किसान विरोधी काले कानून का विरोध करेगा, अगर केंद्र सरकार ने इस बिल का समाधान नहीं किया तो अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करेंगे और हजारों की तादात में किसान एकत्रित होंगे
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बस्तीराम यादव पूर्व प्रधान सतवीर यादव, फतेह मोहम्मद पर्यावरण प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मेहरदीन, जिला महासचिव दिनेश यादव, सेक्टर अध्यक्ष निजरू खान, सेक्टर अध्यक्ष इस्माइल खान,युवा नेता संजय गुर्जरदेशपाल यादव, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब शर्मा , पूर्व सरपंच हल्लु खॉन , हेतराम सरपंच सुंदर पटेल, रहमत शाह अल्वी, इमरान बोलनी ,मुकेश सैनी ,पूर्व पार्षद इरफान खान, एनएसयूआई महासचिव प्रमोद यादव ,सद्दाम खान ,शाकिर फौजी वीरपाल, इस्माइल खान मोटूका, सिद्धांत शर्मा कपिल शर्मा अज्जु खॉन,परवेज आलम,फकीरा सरपंच,मास्टर करीम खॉन,दाऩिश खॉन,अन्तु गुर्जर,ईश्वर सिंह,अरसद खॉन, अहमद खॉन,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे