खेत में पानी देते वक्त जहरीले कीड़े के काटने से किसान की हुई मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपा शव, खोह थाना क्षेत्र के गांव नगला खोह का है मामला
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम चन्द जैन) ड़ीग उपखंड के खोह थाना क्षेत्र के गांव नगला खोह में बुधवार की तड़के खेत में पानी देते वक्त एक किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। पुलिस केअनुसार मनसुखा पुत्र खेमाराम गडरिया उम्र 45 वर्ष निवासी नगला खोह थाना खोह खेत में पानी देने गया था जहा उसे किसी जहरीले कीड़े के काटने पर परिजन डीग के रेफरल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मनसुखा को मृत घोषित कर दिया व इसकी सूचना परिजनों ने खोह थाने पर दी। थाने के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि नगला खोह में एक व्यक्ति को सर्प ने काट लिया है जिस पर मृतक मनसुखा का डीग अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के सपुर्द कर दिया है। मृतक के पुत्र हरिश्चंद्र ने बताया कि उसके पिता बुधवार की सुबह 3-4 बजे एक खेत में पानी देने गए थे जहां सर्प ने पैर के पंजे में काट लिया, इस दौरान पास में ही उसके ताऊ भी खेत पर काम कर रहे थे उन्होंने हमें सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।