किसान नेता अलकेश मीणा निरंतर मानव सेवा के क्षेत्र में कर रहे हैं कार्य
कोरोना काल मे सामाजिक सरोकार के अंतर्गत कर रहे हैं कार्य
अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव झिरी निवासी अलकेश मीणा किसान नेता कोरोना काल में सामाजिक सरोकार निभाते हुए जनसेवा की अनुकरण पहल कर रहे हैं.अलकेश मीना थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के झिरी ,खेड़ा, टोडी, मैंजोड़, बाछड़ी, कालालाका, क्यारा, गोपालपुरा, गोविंदपुरा, जेतपुर, सिलीबावड़ी, बुर्जा ,बल्देवगढ़, गोलाकाबास, पालपुर, तेजाला, मांडलवास, हमीरपुर, जयसिंहपुरा, खोदरीबा, रामपुरा ककराली सहित अन्य गांवों में अब तक 1,00000 से अधिक मास्क आमजन को वितरित कर चुके हैं.अभी भी लगातार मास्क वितरण जारी हैं.अलकेश मीणा ने बताया कि वे चाहते हैं कि आमजन कोरोना महामारी को हल्के में ना लेते हुए सावधानी रखें.सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्णतया पालन करें. मास्क का उपयोग करें.व हाथ धोने में साबुन का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि इस महामारी के समय में आमजन की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है. इस अवसर पर उनके साथ किसान नेता अलकेश मीणा थानागाजी ,मनोज बागड़ी झिरी, महेंद्र मीणा समरा, जितेंद्र मीणा पालपुर, भोरेलाल मीणा पालपुर, धमेंद्र मीणा पालपुर, कमल मीणा रामपुरा ककराली, आदि मौजूद थे
- रिपोर्ट मामराज मीणा