सरकार के आदेश के बिना रविवार को रातो रात बना दिया किसान शहीद स्मारक
कृषि बिलो के विरोध आंदोलन को जितनी जल्दी से सुलटा दे मोदी सरकार, देर हुई तो महंगा होगा सौदा - योगेंद्र यादव
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कृषि कानून बिलो के विरोध में पिछले तीन महीने से ज्यादा चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के मामले में आज आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में रविवार को शहीद स्मारक बनाने के बाद आज किसान नेता उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों की मिट्टी लेकर शाहजहाँपुर बॉर्डर पहुंचे । स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी जी इस आंदोलन को जितनी जल्दी हो सस्ते में सुलटा दे जितनी देर करेंगे उतना महंगा सौदा होगा । इस मिट्टी सत्याग्रह के माध्यम से हजारों गांवो में जो संदेश पहुंचा है । इस मिट्टी के साथ केंद्र सरकार दगा कर रही है । वो अच्छा नही है । बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में हमारा कोई प्रत्याशी नही है लेकिन केंद्र सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही है जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा । आपको बता दे कि सरकार के आदेश के बिना रविवार की रात को ही शहीद स्मारक बना दिया था ।