कोविड-19 गाइडलाइनो की उडी धज्जियां, एसडीएम ने की 3 दुकाने सीज
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) कोराना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए सोमवार को स्थानिय प्रसाशन ने सख्त रूख अपनाते हुए छपामार कार्यवाही में तीन दुकनो को सीज किया है वही मास्क,सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही किए जाने पर 12 लोगो से जुर्मना वसूल किया है तहसीलदार रमेंश चंद वर्मा ने बताया है कि एस.डी.एम संजय गोयल ने राज्य सरकार के आदेशो की पालन में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अकस्मिक छपामार कार्यवाही की है। जिसमें पहाडी के नगर कामां चौराहे पर स्थित परचून की, पुराना बस स्टेण्ड पर एक हलवाई, मुख्य बाजार मे एक कपडे की दुकान पर ग्राहको एंव दुकनदारो कोराना की नियमो को पालन नही करने पर तीनो दुकानो को सीज कर दिया गया है। जो अगामी आदेश तक बंद रहेगी। जबकी 2800 रूपये का जुर्मना वसूल किया गया है।अचानक कार्यवाही से बाजार मे हंडकंप मंच गया है। कार्यवाही के दौरान जीतेन्द्र हल्का पटवारी एंव पुलिस बल मोजूद था।
प्रदेश में दूसरी लहर के साथ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आमजन से जी एक्सप्रेस न्यूज़ के विशेष अपील है कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करें अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण करवाएं एवं और लोगो को भी प्रेरित करें