किसानों ने लगाया व्यापारियों पर निजी लैब संचालकों से सांठगांठ कर सरसों की खरीद में शोषण का आरोप
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) भारतीय किसान संघ तहसील शाखा डीग की बैठक शनिवार को कस्बे के मुरली मनोहर मंदिर पर तहसील अध्यक्ष हेम सिंह फौजदार की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों ने व्यापारियों द्वारा लैब संचालकों के साथ मिलीभगत कर सरसों की खरीद करने में किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए भारी रोष जताया। तथा जिला कलेक्टर से ड़ीग मंडी में पूर्व स्वीकृत सरकारी लाइव को तत्काल शुरू कराने की मांग की है।
बैठक में किसानों का कहना था कि डीग कृषि उपज मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों द्वारा बेचने के लिए मंडी में लाई गई सरसों की खरीद मंडी में लगी लेबो में सरसों में मोजूद तेल की मात्रा के आधार पर मूल्य देकर की जाती है। किसानों का आरोप है की मंडी के व्यापारियों ने लैब संचालकों से सांठगांठ कर किसानों की सरसों के भेजे गए नमूनों में मौजूद तेल की मात्रा जानबूझकर कम दिखावा कर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा है। किसानों का यह भी आरोप है कि डीग कृषि उपज मंडी में सरसों की सरकारी लैब स्वीकृत हुए काफी समय हो चुका है लेकिन कृषि उपज मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक सरकारी लैब को शुरू नहीं कराया गया है।
बलवीर सिंह (सचिव, कृषि उपज मंडी डीग) का कहना है कि:- सरसों की सरकारी लैब टेक्नीशियन के अभाव में अभी तक शुरू नहीं हो सकी है अगले सप्ताह से डीग में सरसों की सरकारी लैब को शुरू करा दिया जावेगा!