कृषि बिलो को किसान विरोधी करार देते हुए किसान संगठनो ने की बिल वापिस लेने की मांग
अलवर,राजस्थान / श्याम नूरनगर
किशनगढ़बास। केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलो को किसान विरोधी करार देते हुए किसान संगठनो द्वारा वापिस लेने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन में किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसान आंदोलन में भाग लिया। इस मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने झूठ बोलने का काम किया है केंद्र के सरकार विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती यह केवल झूठ बोलकर किसानों में आमजन के वोट लेते हैं और बाद में किसान विरोधी बिल पारित करके किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है। इस मौके पर किसान नेता शेरसिंह चौधरी, जसवंत यादव, पार्षद उमेश यादव, एडवोकेट लाला राम यादव, बन्टी खैरिया, पार्षद नवीन यादव, पार्षद सुनील सांवरिया, संजय ठेकेदार, जितेंद्र यादव, दीपेंद्र चौधरी, राजू सरपँच कोटकासिम सहित सेकड़ो किसानो ने आंदोलन में हिस्सा लिया