किसान आंदोलन के समर्थन समाज के अग्रसूचि लोगों की बैठक हुई आयोजित
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड़। बहरोड़ स्थित सुरभि मैरिज पैलेस में मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन समाज के अग्रसूचि लोगों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि आंदोलन में स्थानीय सहयोग बढाया जाये और गाॅव गाॅव से टीम बनाकर लोगों को बुलाया जाये और धरना स्थल सामान मुहैया कराने के लिए तथा वैचारिक रूप से सभी गाॅवों में ऐसे दल बनाकर भेजे जायें जो लोगों को जागरूक कर सकें। वहीं सभी लोगों से आह्वान किया जाये कि वो किसान आंदोलन में जैसा भी अपना सहयोग कर सकें करे। पूर्व आईएस जगरूप यादव ने बताया कि सभी लोगों का सर्वसम्मति से मत है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों कानून सरकार के हित में नहीं है। खासतोर से जो आवश्यक वस्तु अधीयम में भण्डारण नियतन अध्यादेश है उसको लेकर लोगों में बहुत व्यापक रोष है कि आवश्यक वस्तु अधीनियम में अगर सीमा समाप्त कर दी गई तो कृषि पैदावार से जो चीजें जाती है उसका सीधा सीधा लाभ उद्योगपतियों और कोरपोरेट घरानों को मिलेगा। किसान को इसकी कीमत पैदवार के समय कम मिलेगी तथा उसके पश्चात जब आवश्यकता होगी या खरीदनी पड़ेगी तो आमजन को कीमत ज्यादा मिलेगी। जिससे आमजन को नुकसान भुगतना पड़ेगा। बस्तीराम यादव ने बताया कि किसान आंदोलन में स्थानीय किसानों को भागीदारी कैसे सूनिस्चित हो। वहाॅ पर धरने पर बैठे लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कैसे हो इसके लिए आज सर्वदलीय और सर्वजातीय बैठक बुलाई गई है। हम चाहते हैं सामुहिक रूप से चैपालों पर जायें। जो ओपिनीयन लोग है वो गाॅव गाॅव जाकर समझायें। इसको लेकर बैठक बुलाई गई हैं।