बड़ौदामेव के समीप तेंदुआ देखे जाने की घटना, क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती ग्राम निजाम नगर परता का बास की पुलिया के पास ग्रामीणों द्वारा एक तेंदुए को देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचित किया गया सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची ओर निजाम नगर के जंगल में तेंदुए के पद चिन्ह को चिन्हित किया वन विभाग की टीम के द्वारा तेंदुए की तलाश जारी है।
बड़ौदामेव (अलवर, राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम निजाम नगर परता का बास में पिछले 2-3 दिन से तेंदुए ने ग्रामीणों में दहशत फैला रखी है ग्राम वासियों के अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा तेंदुए की पहचान की गई कल बीती निजाम नगर परता का बास दिल्ली मुंबई हाईवे की पुलिया के नीचे बड़ौदामेव से गोलगप्पे बेचने आया एक व्यक्ति ने बताया की पुलिया के नीचे करीब 10 मिनट तक तेंदुआ खड़ा रहा आसपास सभी लोगों को पता चलने पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तब मौके से तेंदुआ निकल गया तेंदुए के बारे में बीती रात महेंद्र जाखड़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामगढ़ के द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई सुबह 11:00 बजे वन विभाग के कर्मचारी गांव निजाम नगर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से पद चिन्ह लिए मौका मुआयना किया
लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है परता का बास निजाम नगर ग्राम वासियों की मांग है कि या तो तेंदुए को पकड़ा जाए नहीं तो बिजली सप्लाई सिंचाई के लिए दिन में दी जाए ग्रामीणों के और तरफ से अधिकारियों को सूचित किया गया है की 1 महीने के लिए बिजली दिन में दी जाए नहीं तो 5 दिन बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी नरेंद्र उपाध्याय,निजाम नगर पंचायत ग्राम सेवक शशिकांत तंवर, युवा नेता लक्ष्मण सिंह परता का बास,अमर सिंह डूडी, पूरण सोलेत, बृज बिहारी, जय सिंह डूडी प्रभु जाखड़, मुकेश बिजाणीया, रघुराज व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
हरिसिंह गोलगप्पा विक्रेता का कहना है कि:- चीता या फिर जैसा कोई जानवर था इतना मैं उसे पहचान नहीं पाया वह पुल के नीचे था मैं इधर से जा रहा था वह बीच में खड़ा हो गया इधर से बुलेरो आ रही थी और उधर से पिक अप आ रही थी मोटरसाइकिले साइड में खड़ी हो गई मैं आगे चलकर साइड में रुक गया और पीछे की तरफ आ गया तो वह खेतों में चला गया
राघुराज निजामनगर का कहना है कि:- ग्राम निजाम नगर में दो-तीन दिन से दहशत का माहौल है क्योंकि निजाम नगर क्षेत्र में दो-तीन दिन से तेंदुए का मूमेंट्स देखा जा रहा है गांव में चार पांच लोगों के द्वारा तेंदुए को देखा भी गया है कल शाम की घटना है कि बड़ौदामेव निवासी हरि सिंह गोलगप्पे भेजकर बड़ौदामेव जा रहा था तो परता का बास - निजामनगर की पुलिया के बीच मे उसे तेंदुआ नजर आया सड़क मार्ग पर बोलेरो एवं पिकअप मोटरसाइकिल के आने जाने के कारण वह बच गया और तेंदुआ वहां से भाग गया गांव में दहशत का माहौल फैला हुआ है
रात को ही वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दे दी गई और वन विभाग के कर्मचारी यहां निजाम नजर में पहुंच चुके हैं जिनके द्वारा पद चिन्हों को लिया जा चुका है प्रशासन से अपील की जाती है कि खेतों में इस समय किसान पानी लगा रहा है और किसान दहशत में है और किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं