बड़ौदामेव पुलिस की कार्यवाही, 2 साल से फरार 5000 रुपये के इनामी बदमाश साहिद को किया गिरफ्तार
बड़ौदामेव (अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाए जा रहे वांछित भगोड़े, 299 CRPC,173(8)CRPC के अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीणा व वृत लक्ष्मणगढ़ कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस थाना बड़ौदामेव के थानाधिकारी सचिन शर्मा के द्वारा टीम गठित कर सूचना के आधार पर299CRPC मैं वांछित मुलजिम शाहिद उर्फ बच्ची पुत्र अजीज उर्फ टोंटा को गिरफ्तार किया
मुलजिम पर थाना बड़ौदामेव में 3 मार्च 2019 को छांगलकी निवासी मजीद ने मामला दर्ज कराया कि रात्रि को कनपटी पर बंदूक लगाकर मुलजिम के द्वारा उनके 3 बकरों को जबरदस्ती चुरा ले जाने और उनके द्वारा चिल्लाने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया था जिस पर मुलजिम पर 392 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तफ्तीश की गई थी मुलजिम पर ₹5000 का इनाम भी था मुलजिम शाहिद पर बांदीकुई राजगढ़ गोपालगढ़ और बड़ौदा मेंव में मामले दर्ज हैं
कार्यवाही मे सचिन शर्मा एसआई थानाधिकारी थाना बड़ौदामेव , हरिमन एएसआई थाना बड़ौदामेव, महबूब कानि. 1371 थाना बड़ौदामेव, प्रेम सिंह कानि. 2358 थाना बड़ौदामेव, लोकेश कानि. 770 साइक्लोन सेल, रहे मुलजिम की गिरफ्तारी मे कानि. प्रधानसिंह 2262 की अहम भूमिका रही