महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का किया आयोजन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजगढ़ कस्बे के मेला का चौराहा स्थित सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का आयोजन सरकारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम मेला का चौराहा सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर फुले को नमन किया तथा सैनी धर्मशाला में प्रखर वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला व महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन छुआछुत, किसानों, विधवाओं की भलाई व बालिका शिक्षा, सामाजिक समानता में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी, सभापति हट्टीलाल सैनी, उपसभापति गंगा लहरी सैनी, सेक्रेटरी कन्हैया लाल सैनी, रामजीलाल लखपति, कल्याण सहाय सैनी, लल्लूराम सैनी, ख्यालीराम सैनी, मोहनलाल सैनी, छुट्टन लाल सैनी, निरंजन लाल सैनी, नाथूराम सैनी, उपाध्यक्ष हजारीलाल सैनी, नंदकिशोर सैनी, अशोक सैनी, प्रहलादराय सैनी, राजेश सैनी, मांगीलाल सैनी, चंद्रशेखर मैदानी, महिला समिति अध्यक्ष अलका सैनी, पिंकी सैनी, रजनी सैनी, पिंकी सैनी, पुष्पा सैनी, अनिता सैनी, मनीषा सैनी, संजू सैनी, कैलाश सैनी, प्रभु दयाल सैनी, रणजीत सैनी, जगदीश सैनी, नानकराम सैनी सहित समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन समिति सचिव एडवोकेट जितेंद्र सैनी ने किया ।