ब्रह्मबाद; पीएचईडी अभियंताओं की मनमानी से ग्रामीण पीने के पानी को तरसे
बयाना भरतपुर
बयाना 15 सितंबर । जल दाय विभाग (पीएचईडी)के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी और मनमानी के चलते मानसून के बाद भी निकटवर्ती गांव ब्रह्मबाद के वासियों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।परेशान ग्रामीणों ने आज पेय जल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सामाजिक कार्यकर्ता डी सी बौद्ध ने बताया कि पहले भी कई बार विभाग को सूचित किया गया और लिखित में भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जाटव बस्ती अम्बेडकर पार्क के हेडपंप के साथ साथ चामड मंदिर, गुर्जर बस्ती, धाकड़ बस्ती, आदि के सभी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं । तथा वहाँ गतवर्ष ही करोड़ो रूपये की लागत से स्थापित की गई पेयजल योजना की पाइप लाइन में भी पानी नहीं आ रहा है।जिससे अब घर घर में लगे नल भी शो पीस बनकर रह गए हैं।इस मौके पर महेंद्र, वीरेंद्र, सुनील, कपूर, सोनू संतोष, योगेश मौजूद रहे ।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट