बयाना में अब हरभेजी दीवान बनी सरपंच संघ की अध्यक्ष
बयाना भरतपुर
बयाना 15 सितंबर । बयाना में अब सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से शेरगढ़ पंचायत की महिला सरपंच हरभेजी दीवान को बनाया गया है।उनके अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब यहाँ सरपंच संघ में व्याप्त गुटबाजी व मची खींचतान खुलकर सामने आ गई है।संघ की नव निर्वाचित अध्यक्ष हरभेजी दीवान व उनके पति दीवानसिंह शेरगढ़ का समर्थक सरपंचों ने फूल मालाए व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया और जयकारों के साथ विजय जुलूस भी निकाला।इससे करीब डेढ़ माह पहले हुए संघ के चुनाव में ग्राम पंचायत कपूरा मलूका के सरपंच हरिकिशन सिंह बूचा को सर्वसम्मति से सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया था।
नव निर्वाचित अध्यक्ष हरभेजी व उनके पति दीवान सिंह शेरगढ़ ने मौजूद सरपंचों का आभार जताया और कहा कि वह सरपंच संघ की एकता व मजबूती और उनके हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।तथा मिलजुलकर गाँवो के विकास के लिए काम करेंगे।इस दौरान ग्राम पंचायत सिद्पुर, ब्रह्मबाद, सिंघाड़ा,कानावर, महलोनी, ख़रेरी, हरनगर,सिंघानिया, नारोली,परौआ,केर, तरसूमा, थाना डाँग, लाहचोरा आदि पंचायतो के सरपंच आदि मौजूद रहे थे।जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया था।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट