भव्य शोभा यात्रा के बाद पुजारी शंभू शर्मा की देह पंचतत्व में विलीन
दौसा (राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के टिकरी ग्राम निवासी शिंभू पुजारी मृत्यु होने के 10 दिन बाद न्याय मिलने के बाद उनकी शव यात्रा महुआ पहुंची उनकी पार्थिव देह को एक गाड़ी में सजाकर बैंड बाजों के साथ निकाला गया इस शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा 10 दिन से पुजारी शंभू शर्मा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा जयपुर सांसद रामचरण बौहरा पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा दोसा जिला अध्यक्ष रतन तिवारी महुआ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन विजय शंकर बोहरा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा जिला परिषद सदस्य केदार मीणा महेंद्र सिंह खेडला सहित कई दर्जन नेता पुजारी सिंभू शर्मा की चक डोल यात्रा में मौजूद, रहे इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी चक डोल यात्रा के साथ पुलिस के आला अधिकारी आमजन के साथ चल रहे थे शंभू पुजारी का पार्थिक देह जयपुर सचिवालय में समझौते के बाद जयपुर से एस एम् एस हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के बाद महुआ शाम 4:00 बजे पहुंची। जहां ठेकड़ा बाईपास मीनेश भगवान मंदिर के सामने शव यात्रा को आमजन ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि देते हुए बैंड बाजों के साथ उनका चक डोल निकाला । शंभू शर्मा की शव यात्रा ठेकड़ा बाईपास से रवाना होकर जयपुर बस स्टैंड हिंडौन रोड होते हुए तहसील रोड मुख्य बाजार होते हुए टिकरी बोर्ड तक लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय कर नेशनल हाईवे से लगते हुए उनकी 2 बीघा जमीन पर पहुंची जहां पुजारी सिंबू शर्मा का अंतिम संस्कार उनके भांजे गजानंद शर्मा ने मुखाग्नि देकर की। शव यात्रा में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के अलावा भाजपा के अनेक कद्दावर नेताओं सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सर्व समाज के लोग गणमान्य नागरिक गांव के पंच पटेल बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद हैं। उधर शंभू शर्मा की शव यात्रा को लेकर जिले भर का पुलिस प्रशासन महुआ में मुस्तैद कर दिया गया है। यहां तक कि अन्य जिलों के थानों की पुलिस को भी महुआ बुला लिया गया है। शव यात्रा के दौरान मौजूद लोग जब तक सूरज चांद रहेगा शंभू बाबा तेरा नाम रहेगा शंभू बाबा अमर रहे, किरोड़ी लाल जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे।