फर्जी दस्तावेजो सरकारी जमीन मे बिना मंजूरी के निर्माण का खेल जारी
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) कामां नगरपालिका द्वारा सरकारी जमीन मे बिना मजूंरी के हो रहे पक्के निमार्ण कार्य को रूकवा दिया था। उसके बाद अतिक्रमणी का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। जिसको लेकर कस्बेवासियो में रोष व्याप्त है।
कस्बे वासियो ने शनिवार को दूसरी बार जिला कलेक्टर, उपखण्डाधिकारी, नगरपालिका ईओं से सराकरी जमीन मे निर्माण रूकवाने की शिकायत की है। व्हाटस्प पर दस्तावेज भी पेश किए है। वही रसूखात के दबाब मे विभागो कर्मी मामले का सुलटारा करने के बजाय अपने बचाव मे जुटे हुए है। कोसी चौराहे से डीग मार्ग पर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधालय का खसरा नम्बर-5029/1 (पुराना) 37 एयर का रकवा खेल मेदान का आंवटन है। जिसमे कुछ पर विधालय का कब्जा है। शेष भूमि को निकलवाने के लिए विधालय प्रबंधन ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौपा है। समीप में कुछ लोग पक्का निर्माण बिना मंजूरी के करने मे जुटे हुए है।
जबकि नगर पालिका बिना मंजूरी के निर्माण रूकवाने का दाबा कर रही है। जमीनी हकीकत यह है कि मौके पर निर्माण कार्य जारी है। क्योकि रसूखात के दबाब में खानापूर्ति कर जनता को गुम रहा करने मे जुटे हुए है रोकने के बाद निर्माण जारी रहने का कारण जानने के लिए नगरपालिका के ईओ से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया है।
आशा कुमारी (प्रिसिपल राजकीय उच्च बालिका विधायल कामां ) का कहना है कि:- डीग मार्ग पर विधालय की 37 एंयर जमीन खेल मेदान की है।जिसमे कुछ पर तारकसी कर रखी है । मौके पर 37 एयर जमीन नही है। इसके लिए तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। -
जसराम (हल्का पटवारी कामां-3) उपरोक्त जमीन का पुराना नक्शा सही हालत मे उपलब्ध नही है। खसरा नम्बर 5041 का नया नम्बर 800 सेटलमेन्ट ने बना कर दिया है। विवादित भूमि स्पष्ठ नही हो पा रही है।
दुलीचंद मीणा (सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कामां) का कहना है कि:- सार्वजनिक निर्माण की जमीन सड़क से सिटी मे 30 मीटर दूरी तक होती है। यह निर्माण विभाग की जमीन से दूर हो रहा है।
नोट जिला कलेक्टर ने भी फोन रिसीव नही किया