विधि विधान के साथ की गई खेड़ादेवत माता की मूर्तियों की स्थापना
नौगांवा (रामगढ,अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगांवा कस्बे के खेड़ादेवत माता मंदिर की मूर्तियों की स्थापना शनिवार को पूरे विधान के साथ की गई। दौसा से पधारे विद्वान पंडित प्रभु दयाल शास्त्री ने बताया कि नौगांवा कस्बे के खेडा देवत माता मंदिर के जीर्णोद्धार का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत 25 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, 26 तारीख को हवन किया गया और 27 मार्च को माता की मूर्तियों का महाभिषेक किया गया तथा पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्तियो की स्थापना की गई। 11 जोड़ों के द्वारा सनातन धर्मशाला से मंदिर तक मूर्तियों को ले जाया गया जहां पूजा कर विधि विधान से मूर्तियों की स्थापना की गई। उसके बाद प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।इस दौरान नौगांवा सरपंच राजू सैनी, ऋतुराज गुर्जर,प्रहलाद सोनी तेजसिंहचौधरी,लेखराज सांवरिया, नेमी चंद जांगिड़, हेमंत जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।