गढीबाजना पुलिस ने अवैध शराब से भरी बोलेरो की जब्त, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पुलिस थाना गढीबाजना ने बीति रात्रि को डांगक्षेत्र के बीहडो में छापामार कार्रवाही कर अवैध शराब से भरी बोलेरो को जब्त किया है। इस जब्त बोलेरो में 50 कार्टुन में भरी 2400 पब्बा अवैध देशी शराब मिली है। जबकि बोलेरो में सवार चार जने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी रामचन्द्र मीणा व उनकी टीम ने शुक्रबार देर रात्रि को कोट की पुलिया के पास घेराबन्दी कर अवैध शराब से भरी एक बोलेरो गाडी को चैंकिग के लिऐ रोकने का प्रयास किया। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर गाडी को रोक लिया तो उसमें सवार चार जने भागने में सफल रहे। जिनमें से तीन जनो की पहचान की है। जिनमें गांव बार्गरा निवासी अखेसिहं,ओमपाल,हीरासिहं बताऐ गऐ है। जबकि एक जने की पहचान नही हो सकी है। इस मामले में पुलिस की ओर से शराब व बोलेरो को जब्त कर विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपीयो की तलाश शुरू की है। पुलिस टीम में हैडकास्टेबिल नेतराम मीणा, कांस्टेबिल शिवसिहं,विनोद कुमार व वाहन चालक करनसिहं भी शामिल थे।