फूल वर्षा व तिलक लगाकर मनाया होली मिलन समारोह
सोडावास (मुंडावर,अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) समीपवर्ती हटूंडी गांव की डीपीएस स्कूल परिसर में स्कूल शिक्षा परिवार के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुये किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षा परिवार अध्यक्ष दिनेश यादव ने मां सरस्वती को फूलों व तिलक लगाकर पूजा की। इस दौरान स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे के फूल व चंदन का टीका लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी । सभी ने आपस में चंदन लगाकर शुभकामनाएं आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा परिवार ने पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया । स्कूल शिक्षा परिवार एवं मुण्डावर पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने फूलों से होली खेलते हुए मां सरस्वती के भजन का आनंद लिया । इस मौके पर दिनेश यादव अध्य्क्ष स्कूल परिवार संघ मुण्डावर ने कहा कि हमें सभी पर्व और त्योहार परंपरागत रूप से धर्म का पालन करते हुए मनाना चाहिए । इससे जीवन में खुशियां आती हैं । हमें हर त्योहार पर कुछ ना कुछ ऐसा कार्य और सेवा अवश्य करनी चाहिए । जिससे किसी का जीवन खुशियों से महके और भारत माता की सेवा हो सके। जिससे हमारा जीवन अच्छाई और खुशीयो की तरफ बढ़ता है । इस मौके पर धर्मचंद आचार्य, कपिल भारद्वाज ,अरुण शर्मा ,देशराज यादव ,सत्यदेव यादव, सतवीर चौधरी, वीर सिंह यादव, श्रीमती मुकेश सोनी, वीरेंद्र यादव सहित मुण्डावर पत्रकार संघ के पत्रकार भी मौजूद रहे ।