हल्कारा के बास में प्रेतराज राज महाराज के स्थान पर हवन यज्ञ व भंडारे का हुआ आयोजन
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव मंडावरी के हल्कारा का बास में स्थित श्रीप्रेतराज महाराज के स्थान पर रविवार को सावन शुक्ल पूर्णिमा के मौके पर सिंहल परिवार की ओर से अपने माता पिता स्वर्गीय मोतीलाल मीणा व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय नारायणी देवी मीणा की स्मृति में सामूहिक हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक भगवान सहाय मीणा ने बताया कि हवन यज्ञ कार्यक्रम से पूर्व प्रेतराज महाराज के स्थान पर सकट के पंडित राधा माधव शास्त्री के द्वारा गीता के पाठ किए गए व उसके बाद विधिवत रूप से हवन यज्ञ का कार्यक्रम शुरू किया गया। हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी व हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना की हवन यज्ञ का का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया व इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर सरपंच मुकेश मंडावरी, जगदीश प्रसाद मीणा, रामस्वरूप मीणा, हजारी लाल मीणा, प्रहलाद मीणा, भरत लाल, रमेश, समर्थ लाल, सियाराम, गौरी शंकर, नरेश, विक्रम, सूरज, कृपाल, छोटे लाल मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट