गुड़गांवा कैनाल में टेल तक पानी लायें जाने की मांग को लेकर किसानों ने किया सांकेतिक धरना प्रर्दशन
भरतपुर,राजस्थान
डीग (26 अक्टूबर) -डीग यहां सोमवार को किसान संघर्ष समिति के आवाह्नन पर क्षेत्र के किसानों ने गुडगांव कैनाल में टेल तक पानी लाने की मांग को लेकर पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजकर टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की है। किसान नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़ भरे आंदोलन की बजाय ग्राम पंचायतो पर धरना देकर सोमवार को आंदोलन की शुरुआत की है।किसान आंदोलन स्वप्रेरणा से दलगत राजनीति से ऊपर हटकर किसानों के अधिकार की लड़ाई का हथियार है आंदोलन के द्वारा किसान संघर्ष समिति ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों की भूमिका ताकतवर करना चाहती है ताकि सत्ता का विकेंद्रीकरण सही तरह से लागू हो ।तथा लोगों के बीच में हक और अधिकार लेने की जागरूकता पैदा हो । किसान संघर्ष समिति के संयोजक वमोहन सिंह गुर्जर और वीरी सिंह चौधरी ने दावा किया है कि एक साथ एक दर्जन पंचायतों में धरने सफल रहे जिनमें ग्राम पंचायत निगोही में पंडित गोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में पूर्व सरपंच समंदर सिंह पूर्व सरपंच भगवान सिंह फौजदार ग्राम पंचायत बंधा चोथ में मिहीलाल फौजदार की अध्यक्षता में, ग्राम पंचायत पान्होरी में मनीराम जैलदार की अध्यक्षता में बुगल नेता श्रीधर गुर्जर शिब्बि फौजदार, ग्राम पंचायत शीशवाडा में रामजीत फौजदार की अध्यक्षता में नेमा नसवारा रोशन नसवारा ,ग्राम पंचायत श्योरावली में नन्नु पंडित साहराई की अध्यक्षता में गिर्राज मास्टर वीरी सिंह ,ग्राम पंचायत सिनसिनी में लक्ष्मण सिंह ग्राम सेवक की अध्यक्षता में, ग्राम पंचायत सोनगांव में जसमत बरावली की अध्यक्षता में, ग्राम पंचायत बदनगढ़ में बच्चू सिंह जाटव की अध्यक्षता में, ग्राम पंचायत खोह में बाबू सिंह ग्राम सेवक की अध्यक्षता में कुंदन सिंह सिया गुर्जर ,ग्राम पंचायत गुहाना में किसान नेता भोवल गुर्जर की अध्यक्षता में सामंता जाटव,सुगड़ गुर्जर ,जवाहर गुर्जर, केशव पंडित, ग्राम पंचायत परमदरा में पूर्व सरपंच निहाल सिंह की अध्यक्षता में हब्बो गुर्जर, जगन्नाथ,हरवान जाटव पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत धमारी में लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में प्रेम सिंह हरिराम आदि की मौजूदगी में धरना हुआ जिसमे किसान नेता मोहनसिंह गुर्जर, वीरी सिंह चौधरी नाथूराम सहराई सोबरन सिंह मावई बीरबल रोहताश बराबली आदि किसानों ने अपने विचार रखे।
- संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट