सकट क्षेत्र में किसानों ने शुरू की खरीफ फसल की बुवाई
सकट (अलवर, राजस्थान) प्री मानसून की अच्छी बारिश होने के साथ ही सकट सहित आसपास के अन्य गांवों के किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार उड़द मूंग तिल आदि फसलों की बुवाई शुरू कर दी है। खरीफ फसलों की बुवाई को लेकर बाजारों में खाद बीज की दुकानों पर इन दिनों किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है। सकट गांव के किसान सेवा केंद्र की कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका मीणा ने बताया कि किसान अपने खेतों में बुवाई करते समय बीज को उपचारित कर ही बोए व बीज खरीदते समय किसान बाजरा फसल की संकर किस्मों का प्रयोग करें। कोई भी किसान बीज खरीदते समय बीज की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें तथा बीज पर अंकित अधिकतर दर से अधिक भुगतान नहीं करें। बीज की थैली पर लॉट नंबर अंकुरण क्षमता प्रतिशत अनुवांशिक शुद्धता भौतिक शुद्धता तथा उत्पादक का नाम पता वैद अवधि व बुवाई के क्षेत्र विशेष में सिफारिश इत्यादि लेवल देखकर ही बीज खरीदें। साथ ही दुकानदार से बीज का बिल आवश्यक रूप से ले।
- संवाददाता:- राजेंद्र मीणा