बानसूर में पुलिस पर एक बच्ची को थप्पड़ मारने का आरोप, महिलाओं ने की पुलिस पर हमला कर बंधक बनाने की कोशिश
बानसूर पुलिस जान बचाकर भागती हुई नजर आई
बानसूर (अलवर,राजस्थान) बानसूर के नौपला वाली ढाणी के पास देर सांय को जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची बानसूर पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया लेकिन बानसूर पुलिस मौके से भागती हुई नजर आई जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े को लेकर सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौके पर मौजूद महिला व पुरूषों के बीच पुलिस की कहासुनी तथा धक्का मुक्की हुई जिसको लेकर ग्रामीणों ने बानसूर पुलिस के जवान पर एक बच्ची को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने बानसूर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए बानसूर पुलिस के जवानों के साथ अभद्रता की ओर बानसूर पुलिस के जवानो के साथ गाली गलोच करते हुए खरी खोटी सुनाई ओर बानसूर पुलिस के जवान को घेर लिया!
लेकिन बानसूर पुलिस मौके से अपनी जान बचाते भगती हुई नजर आई बच्ची के पिता ने बानसूर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस के जवान ने उसके तथा उसके बेटे के गला पकडा ओर बच्ची को थप्पड़ मारा जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये ओर बानसूर पुलिस के जवान को घेर लिया उधर बानसूर पुलिस के जवान का कहना है कि झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुचे तो एक बच्ची ने पुलिस जवानो को धक्का मारा तभी एक दर्जन से ज्यादा महिला लाठी, डंडे तथा फरसी लेकर पहुंची ओर उनके साथ पुरूष भी मौजूद थे जो पुलिस के साथ झगडा करने के लिए उतारू हो गये तभी पुलिस का जाप्ता मौके पर बुलाया गया और मामले को शांत किया गया
- रिपोर्ट- सोनू