11 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने तहसील अध्यक्ष यतेंद्र गुलपाडिया ने ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कामां एसडीएम दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा|
भरतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष यतेंद्र कपाड़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है जिनमें बाजरा व कपास की कांटा लगा कर समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए, किसानों को डिमांड के अनुसार तुरंत कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, गुड़गांवा कैनाल की सभी माईनरों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्माण कराया जाए
वर्तमान में कामा सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानदारों से खाद खरीद खरीदना पड़ रहा है निजी दुकानदार दौ से तीन रूपये प्रति खाद कट्टे कालाबाजारी कर रहे हैं| किसानों ने हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गौशाला बनाने की भी मांग की है
इसके अलावा गांव कनवाड़ा, सुन्हैरा, बझेरा ,बगीची, नदौलां चक नदौला मे सर्दी के सीजन में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है उन्हें भी उन्हें मुआवजा दिलाया जाऐ| ज्ञापन देने वालों में हुकम यादव, हुकम सतवास ,कन्हैया लाल ,मनीराम यादव, इंदल सिंह ,गोपाल सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे|