राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रहरियों ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) -भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सुरक्षा प्रहरी संगठन ने जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह के नेतृत्व में कामां पचायत समिति के विकास अधिकारी केके जैमन को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा|
राजीव गांधी सुरक्षा केंद्र प्रहरी नानक चंद पाराशर ने बताया कि वर्ष 2013 से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर तैनात सुरक्षा पर परियों का इपीएफ ईएसआई का लाभ तुरंत प्रभाव से सुरक्षा प्रहरियों को दिलाया जाऐ इसके अलावा मानदे़य बिना एजेंसी के सुरक्षा प्रहरियों को दिलाया जाता था साथ ही नियमितीकरण किया जाए श्रम विभाग के नियम अनुसार अकुशल श्रेणी से कुशल श्रेणी में लेकर मानदेय दिलाया जाए ज्ञापन बताया गया कि सुरक्षा प्रहरियों ने कोरोना की दोनों लहरों में कार्य किया था परंतु मानदेय नहीं मिला सुरक्षा प्रहरियों को कोरोना की दोनों लहरों का मानदेय तथा नियमित मानदेय प्रतिमाह दिलाए जाऐ ज्ञापन देने वालों में चरण सिंह, केशव देव, मूवीन, प्रमोद कुमार, तौफीक, रजाक सहित अन्य सुरक्षा प्रहरी मौजूद थे|