रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीकर के बाद SOG ने बहरोड में की कार्यवाही, भगवाडीखुर्द निवासी गिरफ्तार
रीट परीक्षा में पास करवाने वाला भगवाडीखुर्द निवासी विजय पुत्र बलवीर यादव 11 लाख 10 हजार के साथ गिरफ्तार
रीट परीक्षा में पास कराने वालों पर सीकर मे दोपहर तीन बजे SOG की कार्रवाई, बहरोड से जुडे मिले तार आज ओर भी हो सकती है कार्रवाई
सीकर KDC (राजस्थान/ मयंक जोशीला) रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रुपए लेने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी रानोली निवासी सुरेश यादव, अशोक मील तथा किशनपुरा निवासी हेमंत हैं। जो रीट का पेपर आउट करवाकर अभ्यर्थियों को पास करवाने की एवज में 7 से 15 लाख रुपए ले रहे थे। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल में परीक्षा के करीब 50 प्रवेश पत्र भी मिले हैं। 14 हजार रुपए नगदी के साथ चेक से भी लेन देने होना सामने आया है। उन्होंने बताया कि सुरेश रानोली में महालक्ष्मी रोजगार सेंटर व अशोक प्राइवेट कॉपरेटिव सोसायटी संचालक है। जबकि हेमंत डिफेंस एकेडमी चलाता है। प्रारंभिक जांच में उनके एजेंट की भूमिका में काम करने की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। इधर सीकर के तार बहरोड से भी जुडे मिले है। देर शाम भिवाड़ी पुलिस एवं एसओजी ने कार्रवाई करते हुऐ भगवाडीखुर्द निवासी विजय पुत्र बलबीर यादव को 11 लाख 10 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। रीट परीक्षा से पहले राजस्थान मे एक ही दिन मे हुई दो कार्रवाई को लेकर हडकम्प मचा हुआ है।