लूपिन कार्यालय पर कृषि उत्पादक में किसानों का पंजीयन किया गया
नगर:--लूपिन फाउंडेशन के भरतपुर अधिशासी निदेशक श्री सीताराम गुप्ता के निर्देश पर नगर में लूपिन कार्यालय पर एफपीओ किसान उत्पादन संगठन को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के नाबार्ड द्वारा किसानों को जय श्री कृष्णा उत्पादक संगठन गठन कर किसानों का पंजीकरण कार्य प्रारंभ हुआ महंत राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में जिला परियोजना समन्वयक भीम सिंह परियोजना समन्वयक नरेंद्र शुक्ला खंड समन्वय मनफूल सैनी वित्तीय समावेशन जिला परियोजना समन्वयक मानवेंद्र शर्मा की मौजूदगी में योजना की जानकारी देकर बताया चयनित ग्रामों में जय श्री कृष्णा संगठन कृषि उत्पाद स्वयं अपने संगठन के माध्यम से बेचेगा तथा खाद बीज वा सभी कृषि उपकरण सरकारी छूट पर उपलब्ध करा कर युवा कृषक उत्पादन की वाइंडिंग मार्केटिंग की जाएगी के विचार व्यक्त कर चयनित ग्राम बैरु, जयश्री, कुरकेन, पालका, बाघाका ,भूराका दौराला ,बलदेवबॉस, आलमशाह ,पडलवास के प्रगतिशील कृषकों को शामिल कर संचालित कार्यक्रम की जानकारी देकर आयोजन में मौजूद चेतराम यादव भगवान सिंह यादव मुंशी यादव हरजी मीणा रमनलाल कजोड़ी राम सरोज महेंद्र शर्मा निहाल सिंह चेतराम के अलावा मौजूद किसानों ने पंजीकरण कार्यक्रम में भाग लिया जय श्री कृष्णा उत्पादन संगठन के कार्यक्रम पर धन्यवाद दिया।
- रिपोर्ट लवेश मित्तल