फौजदार भारतीय किसान संघ के पुनः तहसील अध्यक्ष बने , किसानों की मांगों को लेकर नायाब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग - 25 सियम्बर ड़ीग यंहा भारतीय किसान संघ तहसील शाखा ड़ीग के चुनाव कोटा के जिला मंत्री देवी शंकर गुर्जर की उपस्थिति में संपन्न हुए। जिसमे सर्व सर्वसम्मति से हेम सिंह फौजदार को पुनः तहसील अध्यक्ष चुना गया तथा किशन सिंह मालीपुरा को उपाध्यक्ष एवं शिव सिंह बदनगढ़ को मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
चुनाव के बाद सभी किसानों ने नायब तहसीलदार को उपनो मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
किसानों ने ज्ञापन में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के बजाय लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिलाया जाबे। एक बार घोषित मूल्य के बाद उसके आदानौ में होने वाली महंगाई का भुगतान के समय समायोजन करते हुए महंगाई के अनुपात में वास्तविक मूल्य दिलाया जावे। सरकार द्धारा घोषित मूल्य पर किसान की उपज का बेचान सुनिश्चित हो चाहे वह अपनी उपज मंडी में बेचे या फिर मंडी के बाहर या फिर सरकार खरीदें लेकिन घोषित मूल्य से कम पर क्रय विक्रय को अपराध माना जावे । लागत आधारित लाभकारी मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाया जावे आदि मांगे शामिल है।
इस अवसर पर रतीराम उधम सिंह कठेरा अजय सिंह भगवान सिंह अऊ शिव सिंह नवल सिंह बदनगढ़ खीरकी मेंबर रणवीर बंटी डीग नंदकिशोर माडेरा किशन सिंह मालीपुरा नारायण लाल शंकरलाल डीग आदि किसान मोजूद थे।