महिला अधिवक्ता ने नामजद व्यवसाई व उसके परिजनों के विरूद्ध रकम हडपने का मामला दर्ज कराया
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कुम्हेर की भांति बयाना में भी कस्बे के कई लोगों से करोडों रूप्ए उधारी के नाम पर लेकर रातों रात व्यवसाई युवक के फरार होने व उसके परिजनों की ओर से पुलिस में गुमशुदगी और कई लोगों के विरूद्ध प्रताडित करने का मामला दर्ज कराने के बाद अब एक पीडित महिला अधिवक्ता की ओर से भी मंगलवार को इस व्यवसाई युवक व उसके परिजनों के विरूद्ध 6 लाख रूपए हडप कर भाग जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी महिला अधिवक्ता की ओर से व्यवसाई युवक राजीव कुमार व उसके पिता, चाचा एवं पत्नी आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि आरोपी व्यवसाई युवक उससे व उसके पति से पत्नी के इलाज के नाम पर 6 लाख रूप्ए धोखाधडी पूर्वक तरीके से उधार लेकर फरार हो गया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी कस्बे के अन्य कई लोगों से भी इसी प्रकार धोखाधडी पूर्वक तरीके से मोटी रकम उधार लेकर फरार हो गया है। अब उसके परिजन षडयंत्र पूर्वक तरीके से लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने व परेशान करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।